3 दिनों से मरीज ओपीडी के दरवाजे पर है बैठा ,नहीं किया जा रहा उचित उपचार।

Patna Desk

 

भागलपुर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही की तस्वीर देखने को मिली है। जब एक मरीज तीन दिनों से ओपीडी के बाहर रास्ते पर अपने परिजनों के साथ पड़ा हुआ है। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे भर्ती तक नहीं किया।

ओपीडी के बाहर पड़ा यह मरीज झारखंड के गोड्डा जिला का रहने वाला है, इसे पैर के ऊपरी हिस्से में बड़ा घाव हुआ हुआ है, और रविवार को गोड्डा अस्पताल से रेफर होकर यहां इलाज कराने पहुंचा था। लेकिन यहां डॉक्टरों ने इसे भर्ती तक नहीं किया। सिर्फ दवा का नाम लिखकर दवा बाहर से खरीद कर घर में ही रहने की हिदायत देकर यहां से भगा दिया। जिसके बाद यह तीन दिनों तक ओपीडी के बाहर इसी हालत से पढ़ा रहा की डॉक्टरों को अगर रहम आ जाएगा तो शायद यह भर्ती हो जाए। लेकिन दुत्कार के बाद परिजन और मरीज हार गए और मरीज को लेकर टैंपू से घर वापस हो गए।

Share This Article