बिहार: पोखर में डूबने से 3 बच्चों की मौत, मवेशी को पानी पिलाने के दौरान हादसा, 1 को ग्रामीणों ने बचाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। छपरा में तीन बच्चों की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो लड़की और एक लड़का शामिल है। जिले के पानापुर थाना अंतर्गत चटियां गांव क घटना है। बताया जा रहा है कि 4 बच्चे मवेशी चराने के बाद उसे पानी पिलाने पोखर में ले गए थे। जहां एक बच्ची डूबने लगी। बचाने में एक-एक कर चारों बच्चे डूब गए। इसमें दो बच्ची समेत तीन की मौत हो गई। जबकि ग्रामीणों ने एक बच्ची को बचा लिया।

मृतकों में सभी पानापुर थाना क्षेत्र के चटियां गांव निवासी हैं। इनमें किशुन राम की 14 साल की बेटी ईशा कुमारी, हीराराम का 11 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार और बच्ची महतो की 11 वर्षीय पुत्री गुंजी कुमारी शामिल हैं। वहीं, अपने ननिहाल में रह रही 9 वर्षीय मनीषा कुमारी को ग्रामीणों ने बचा लिया।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि चारों बच्चे मवेशी को लेकर खेत में चराने गए थे। इसी बीच मवेशियों को पानी पिलाने के लिए वे गांव स्थित पोखर पर पहुंचे थे। जहां मवेशियों को पोखर से निकालने के क्रम में एक-एक कर चारों डूबने लगे। इस दौरान आसपास के लोगों उन्हें डूबता देख। बचाने में जुट गए। इनमें एक को बचा लिया गया। जबकि अन्य तीनों को बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पानापुर थाना पुलिस ने गोताखोर की मदद से तीनों के शव को बाहर निकाला। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया।

 

Share This Article