NEWSPRडेस्क।अररिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन शातिर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाशों में एक का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि, नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव को गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के गैस गोदाम के पास कुछ लोग संदिग्घ अवस्था में मौजूद हैं। थानाध्यक्ष ने टीम बनाकर गैस गोदाम के पास घेराबंदी कर छापेमारी की। जिसमें तीन लोगों को धर दबोचा, लेकिन एक मौके से बचकर फरार हो गया। जब तलाशी ली गई तो खालिद नाम के युवक के कमर से एक कट्टा और गोली मिली। साथ ही मुर्शिद आलम और अकबर के पास से एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में खालिद ने अपना घर जोकीहाट के तुर्केली बताया। वहीं मुरशिद आलम हल्दिया वार्ड नंबर 13 थाना सिमराहा और अकबर बैरगाछी ओपी के बोची का रहने वाला है।
एसडीपीओ ने बताया कि फरार अभियुक्त का नाम रेहान है। वो रानीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुष्कर कुमार ने बताया कि गिफ्तार खालिद का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। खालिद बौंसी थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड में वांटेड है। वो तभी से फरार चल रहा था। बाकी दोनों बदमाशों की भी अररिया में हुई लूट कांडों में भी संलिप्ता लग रही है।पुलिस उस बिंदु पर भी जांच करेगी। अभियुक्तों के पास से दो बाइक और कुछ नकद राशी भी बरामद की गई है। अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट