30 फीट की ऊंचाई से नदी में गिरी बोलेरो जीप, तेज नदी के बहाव में ऐसे लटकी गाड़ी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शुक्रवार की शाम एक सड़क हादसे में बोलेरो जीप 30 फीट ऊंचाई से कागदी नदी में जा गिरी। जिसके बाद जीप बहाव की साइड गिरकर पुलिया के पिलर में अटक गई। गाड़ी का ड्राइवर साइड ऊपर था, जहां से चालक गेट खोलकर ऊपर चढ़ गया, जिसे लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया।

वहीं ड्राइवर ने घटनास्थल से कुछ किलोमीटर पहले एक बाइक सवार तीन जनों को चपेट में ले लिया था। जिसका लोग बाइक से पीछा कर रहे थे। बचने के लिए चालक ने गाड़ी को तेज दौड़ाई और पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। ड्राइवर की पहचान माकोद निवासी विक्रम पुत्र शंकर निनामा के तौर पर हुई है, जिसे लोग शराब के नशे में होना बता रहे हैं। मामला सदर थाने का है।

पुलिस ने बताया कि उदयपुर रोड से आ रहे जीप चालक की गफलत से बाइक सवार तीन जने चपेट में आ गए। दुर्घटना में बाइक सवार नीचे गिर गया। ये देख वहां मौजूद दूसरे लोगों ने जीप चालक को पकड़ने के लिए पीछा किया। गफलत में तेज दौड़ रही जीप चिड़ियावासा पुलिया से नीचे जा गिरी। अभी कागदी डेम के गेट खुले हुए हैं। इसलिए पुलिया पर बहाव तेज है। पानी के कारण इतनी ऊंचाई से गिरी जीप का चालक सुरक्षित बच गया।

Share This Article