368 सेविकाओ, पर्यवेक्षक एवं प्रखंड समन्वयक के 50 प्रतिशत वेतन में कटौती करने का डीएम ने दियाआदेश।

Patna Desk

 

 

मंगलवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कार्यालय कक्ष में आईसीडीएस के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने आईसीडीएस से जुड़े सभी मामलों की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने पोषाहार के लाभ पाने वाले गर्भवती एवं धात्र महिला के रिपोर्ट की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान आईसीडीएस के डीपीओ द्वारा बताया गया कि 27600 महिलाएं पोषाहार की लाभ ले रही है।

इस पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि पहली बार गर्भवती बनने वाली माता एवं दूसरी कन्या शिशु माता को चिन्हित कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ हेतु पंजीकृत करें। वहीं जिला पदाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण ट्रैकर एप की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण ट्रैकर एप पर 1385 सेविकाओं द्वारा दर्ज कराई गई है। 368 आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा नहीं कराई गई है। इस पर जिला पदाधिकारी में संविधान लेते हुए 368 सेविकाओ परवेक्षिका एवं प्रखंड समन्वयक के 50 प्रतिशत वेतन में कटौती करने का आदेश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान आईसीडीएस के डीपीओ और सभी बाल विकास पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article