NEWSPR डेस्क। बक्सर के PNB बैंक से दूसरे खाताधारी का क्लोन चेक बना कर उसके खाते से 39.400 रुपये निकाल लिए गए। ग्राहक का जब बैंक के पास फोन आया तो बैंक कर्मियों के कान खड़े हो गए। मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा कुछ वरीय अधिकारियों को जानकारी देकर उनसे मार्गदर्शन मांगा गया गया है। जिसके आलोक में अज्ञात ठग पर FIR दर्ज कराई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक बिक्रमगंज शाखा के खाता धारक सुरेंद्र प्रसाद ने बक्सर शाखा प्रबंधक को यह जानकारी दी कि उनके खाते से 39,400 रुपये की निकासी कर ली गई है। यह राशि जिस चेक के माध्यम से निकाली गई है वह चेक अब भी उनके पास है। ऐसे में निश्चित रूप से यह कोई गड़बड़ी है। यह सुन बैंक कर्मियों द्वारा तुरंत ही वह चेक निकाला गया जिससे कि धनराशि आहरित की गई थी लेकिन, उस चेक और ग्राहक के पास मौजूद चेक में कोई भी अंतर नहीं था। साथ ही ग्राहक द्वारा बताया गया कि चेक पर किये गए साइन और मेरे साइन में भी कोई अंतर नही है।
शाखा प्रबंधक अनूप कुमार ने बताया कि दोनों चेक एक समान ही लग रहे थे। यहां तक की अल्ट्रावॉयलेट रेज से गुजारने पर उसके अंदर का सुरक्षा धागा भी साफ दिखाई दे रहा था। ऐसे में यह बात तो साफ हो गई कि क्लोन चेक के माध्यम से पैसे निकाले गए हैं. लेकिन यह भी स्पष्ट हो गया कि जिस प्रकार से चेक बनाया गया था उसे पकड़ना संभव नहीं था। उन्होंने बताया कि आमतौर पर ज्यादा धनराशि की निकासी पर ही ग्राहक को सूचना दे वेरिफिकेशन किया जाता है लेकिन, क्योंकि राशि कम थी ऐसे में बैंक कर्मियों को कोई संदेह भी नहीं हुआ। इसमें वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आगे की करवाई की जायेगी।