4 साल से दुकान पर किया कब्जा, खाली कराने की बात पर कर दिया फायरिंग

Patna Desk

 

पटना मकान मालिक और किरायेदार के बीच हुए विवाद में राजधानी में गोलीबारी की घटना की सूचना है। मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ स्थित का बताया जा रहा है। जिसमे किरायेदार 3 से 4 लोगों के साथ पहुंचा और मकान मालिक से हुए विवाद में पिस्टल से हवाई फायरिंग कर फरार हुआ है। मामला संज्ञान में आते ही एएसपी सदर स्वीटी सहरावत खुद घटना स्थल पर पहुंची जहां कंकड़बाग थाना पुलिस के साथ मामले में छानबीन की है।

वही एएसपी सदर ने बताया कि ये गोलीबारी की घटना किरायेदार द्वारा की गई है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है। जिसमे फायरिंग करने वाला व्यक्ति और उसके साथ आए अपराधियों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि विगत 4 वर्षो से किराएदार द्वारा जबरन दुकान पर कब्जा कर रखा गया है। जिसको खाली करने कि बात को लेकर किरायेदार ने अन्य लोगों के साथ मिलाकर गोलीबारी की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

Share This Article