NEWSPR DESK PATNA- आज का पंचांग, 4 मार्च 2025: आज मंगलवार को अंजनी पुत्र हनुमानजी की पूजा का दिन है. आज ही फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. साथ ही भरणी नक्षत्र, इन्द्र योग, बालव करण, उत्तर का दिशाशूल और मेष राशि का चंद्रमा है. मंगलवार को बने शुभ योग से साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आज मंगलवार को हनुमानजी का व्रत कर सकते हैं. यह सनातन धर्म के लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है. जिस दिन हनुमानजी की पूजा होती है, उस दिन व्रत रखा जाता है.
यह व्रत सभी कष्ट व परेशानी को दूर करता है और जीवन में मंगल करता है. हनुमानजी की कृपा से आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.मंगलवार के दिन व्रत रखकर रामभक्त हनुमानजी को चोला अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमानजी का नाम लेने मात्र से भूत-प्रेत आदि नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलती है. हनुमानजी की कृपा से मंगल दोष दूर होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है. कुंडली के दोष को दूर करने के लिए मंगल ग्रह से संबंधित कुछ उपाय भी किए जा सकते हैं.
पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, सर्वार्थ सिद्धि योग, राहुकाल, दिशाशूल समय आदि.आज का पंचांग, 4 मार्च 2025आज की तिथि- पंचमी – पूर्ण रात्रि तकआज का नक्षत्र- भरणी – 02:37 ए एमआज का करण- बालव – 03:16 पी एम तकआज का योग- इन्द्र – 02:07 ए एमआज का पक्ष- शुक्ल पक्षआज का दिन- मंगलवारचंद्र राशि- मेष