40 दिन के मासूम बच्चे के पेट में मिला भ्रूण, डॉ इस केस को देख कर हो गए हैरान, जानिए इसके पीछे की कहानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मां के पेट मे बच्चा और बच्चे के पेट मे बच्चा। यह कोई मजाक नहीं बल्कि बिल्कुल हकीकत है। एक ऐसी हकीकत जिसे जानकर हर कोई हैरान और परेशान है। अब तक मां के पेट मे दो बच्चे, चार बच्चे या छह बच्चे वाली खबर तो आप अक्सर सुनते रहते हैं लेकिन आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैंय़ उसे शायद हीं कही आपने सुना होगा।

दरअसल बिहार के मोतिहारी स्थित रहमानिया मेडिकल सेंटर मे 40 दिन के एक बच्चे को इलाज के लिए लाया गया। डॉक्टर को बताया गया की बच्चे के पेड़ू के पास फूला हुआ है। पेंड़ू के पास फूला होना और पेशाब के रूक जाने की वजह तलाशने के लिए रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉक्टर तबरेज अजीज ने मरीज के लिए कुछ जरूरी जांच लिख दिया। लेकिन CT स्कैन और अन्य जांच रिपोर्ट आने के बाद जो हकीकत सामने आई उसे जान कर डॉक्टर सहित हर कोई हैरान रह गया ।

रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉक्टर ओमर तबरेज के अनुसार मेडिकल भाषा मे इसे फीटस इन फिटू यानि बच्चे के पेट में बच्चे के नाम से जाना जाता है और यह अपनी तरह का रेयर केस है। जो पांच से दस लाख में एक पाया जाता है। कुदरत की अनोखी कहानी का गवाह बना बच्चा सर्जरी के बाद अब बिल्कुल ठीक है और उसे अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मेडिकल साइंस के जरिए कुदरत के एक से बढ़ कर एक क्रिएशन सामने आते रहते हैं । इस कड़ी मे कुदरत का यह कारनामा, वाकई हैरान कर देने वाला है ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article