मुंगेर अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर जगह लोग इस अदभुत और अलौकिक क्षण को यादगार बनाने को अपने अपने तरीके से इसकी तैयारी कर रहे है। इसी कड़ी में 40 बच्चों की एक टोली के द्वारा पिछले पांच दिनों से लगातार पुजारी के नेतृत्व में प्रत्येक दिन दो घंटा किया जा रहा रामायण पाठ और भजन । इतना ही नही बच्चों ने रामायण को ले बनाने है खूबसूरत चित्र ।
मुंगेर शहर स्थित दो नंबर गुमटी के पास के एक अदभुत नजारा देखने को मिला जहां छोटे छोटे 40 बच्चो के मंडली द्वारा पुजारी के नेतृत्व रामायण पाठ करते हुए देखा गया। जब जानकारी ली गई तो पता चला की इन बच्चो के द्वारा पिछले पांच दिनों से प्रत्येक दिन लगातार दो घंटे रामायण का पाठ किया जाता है। और यह सिलसिला राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी तक चलेगा । और 22 जनवरी को ले यहां भव्य दीपावली का भी आयोजन किया जायेगा। छोटे छोटे बच्चो के द्वारा रामायण पाठ करना वहां से गुजरने वाले लोगों को मंत्र मुग्ध कर देता है । इतना ही नही इन बच्चों के द्वारा रामायण को ले कागजों पे चित्र भी बनाए गए को देखने में काफी ही सुंदर थे। वहीं आयोजक कर्ता सुमेधा आर्या ने बताया की राम राज्य का आगमन हो चुका है इसका एक यह उदाहरण है ये बच्चे पिछले पांच दिनों से प्रत्येक दिन संध्या में रामायण का पाठ करते है । इन बच्चों ने भी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत बांटा है। साथ ही ये रामायण को ले काफी सुंदर सुंदर चित्र भी बनाए है । वहीं पुजारी कौशल कुमार झा ने बताया की इन बच्चों के द्वारा किया जा रहा रामायण पाठ अदभुत है ।आज जो राम लला का विराजमान होने वाला हैं ।तो इन बच्चो को पता होना चाहिए की राम कौन थे उन्हें आदर्श पुरुष क्यों कहा जाता है । ताकि जब ये बच्चे बड़े हो तो इन्हे ज्ञात हो कि जब राम लला का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा था तो उन्होंने ने रामायण का पाठ किया था । बच्चों ने भी बताया की उन्हें रामायण का पाठ करना और भजन करना काफी अच्छा लगता है । और वे राम लला के विराजमान होने की खुशी में प्रत्येक दिन रामायण का पाठ कर रहे है ।