42 पीस अंग्रेजी टेट्रा पैक शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- 42 पीस अंग्रेजी टेट्रा पैक शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कैमूर जिले के भगवानपुर थाने क्षेत्र की पुलिस ने की है। भगवानपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने क्षेत्र के मुंडेश्वरी गेट चौक के पास 42 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

 

42 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का रहनेवाला मोहित गुप्ता है। बता दें कि भगवानपुर थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी। इसी दौरान भगवानपुर गेट के पास से झोले में शराब लेकर जा रहे उक्त धंधेबाज को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद शराब को जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

इसके बाद भगवानपुर थाने में धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के बाद धंधेबाज को कार्रवाई हेतू न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी जानकारी भगवानपुर थानेदार अनिल कुमार ने दी।

Share This Article