45वें नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपीयनशीप में कैमूर के लाल दीवान आशीफ खान ने लहराया परचम ।

Patna Desk

 

देश के जम्मु कश्मीर श्रीनगर के शेरगढ इंदौर स्टेडियम में 45वें नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशीप 2023-24 का आयोजन हुआ। जिसमें कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के नौघरा गांव के रहनेवाले इम्तेयाज खान के बेटे दीवान आशीफ खान ने परचम लहराया। आशीफ ने नेशनल के सीनियर केटेगरी में 100 केजी में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को हराकर ब्रॉन्जा मेडल अपने बिहार के लिए जीत और बिहार राज्य का नाम रोशन किया। बता दें कि उक्त रेंसलिंग चैंपनीयनशीप प्रतियोगिता में भारत के 29 स्टेट के सभी पहलवान आये थे। यह मैच 23 मई से लेकर 29 मई तक चला। भारत के कुल पांच हजार पहवालनों ने नेशनल मैच में हिस्सा लिया। आशीफ ने सीनीयर केटेगरी में मैच खेला। जहां आशीफ की फाइल मीजोरम, उत्तरप्रदेश, केरल, जम्मु कश्मीर, मेघायल जैसे राज्यों के पहलवानों से कुश्ती हुई। फाइल कुश्ती यूपी के पहलवान से हुई। जिसमें आशीफ विजयी बना। आशीफ ने अपनी जीत का श्रेय गुरुजनों व बड़ों को दिया है।

Share This Article