NEWSPR डेस्क। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार देर रात बिहटा के भगवतीपुर स्थित बांसवाड़ी में छापेमारी कर 341 कार्टन शराब बरामद की। टीम के पहुंचने से पहले ही शराब माफियाओं काे भनक लग गई और सभी स्कार्पियाे व अन्य वाहनाें से फरार हाे गए। बरामद की गई 3030.846 लीटर शराब की कीमत करीब 45.46 लाख है। यह अरुणाचल प्रदेश की बनी है।
सूत्राें का कहना है कि जब्त शराब किसी विनाेद राय नाम के धंधेबाज ने मंगाई थी, जिसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिला उत्पाद निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी के बाद टीम शराब से लदे ट्रक काे लेकर कलेक्ट्रेट आ गई। ट्रक राजस्थान का है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 46 जीए 0496 है। ट्रक का चालक व खलासी भी फरार हाे गया।
शराब की पटना से लेकर आरा व आसपास के इलाकाें में डिलेवरी हाेनी थी। इसलिए शराब के इन धंधेबाजाें ने गुरुवार काे दिन में ही भगवतीपुर के सुनसान इलाके में एक बांसवाड़ी में जेसीबी से गड्ढा खाेदवाया। गुरुवार की रात जब शराब से लदा ट्रक वहां पहुंचा ताे इसे गड्ढे में डंप करने की काेशिश की जा रही थी। इससे पहले ही उत्पाद विभाग की टीम काे सूचना मिल गई। उसके बाद टीम ने देर रात छापा मार दिया।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…