5 दिन से लापता युवक की तालाब में मिली लाश प्रेमिका के नाना ने दिया था धमकी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK भागलपुर पांच दिन से लापता युवक का लाश बाईपास थाना क्षेत्र के खीरीबांध स्थित मुखेरिया तालाब से बरामद हुआ शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने बायपास पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची बायपास पुलिस पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया जिसके बाद आनन फानन में घटनास्थल पर परिजन पहुंचे मरने वाले की पहचान कोहली खुटहा निवासी धर्मचंद्र भारती के पुत्र मणिराज कुमार यादव (14) के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मणिराज एक स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र था स्कूल में ही निधि से दोस्ती हुई थी 24 मई को मणिराज और निधि का बातचीत करते हुए किसी लड़के ने वीडियो बनाकर निधि के पिता को भेज दिया जिसके बाद निधि के पिता ने मृतक मणिराज के गांव वाले को समझाबुझा देने की बात कही थी इसके बाद से लगातार मृतक के मोबाइल पर मणिराज के दोस्त कॉल कर उसे बुला भी रहे थे 25 मई को वह अपने मोबाइल घर में रखकर दोस्त के कहने पर घर से निकला था देर शाम वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने बायपास पुलिस से लिखित शिकायत करने पहुंचे परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदी का रिपोर्ट तक दर्ज नहीं किया।

परिजनों ने आगे बताया कि पुलिस ने अगर समय रहते एक्शन लिया होता तो आज घटना नहीं होती मृतक के भाई ने बताया कि उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है। घटना के बाद परिजन धरना पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। घटना की जानकारी के बाद जिले के आधा दर्जन से अधिक थाने की पुलिस सदर एसडीएम विधि व्यवस्था डीएसपी एवं अर्ध सैनिक बल मौके पर पहुंचे करीब दो घंटे तक भागलपुर- जगदीशपुर मुख्य मार्ग को जामकर जमकर प्रदर्शन किया परिजनों ने आरोप लगाया है कि निधि के पिता, नाना और मणिराज के तीन दोस्त ने मिलकर घटना की अंजाम दिया है। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मामले को सदर एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली की मुखेरिया तालाब में एक युवक का शव मिला है स्थानीय लोगों के द्वारा पहचान कर ली गई है। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है अगले 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article