NEWS PR डेस्क: बीजेपी सांसद और मशहूर गायक मनोज तिवारी के मुंबई स्थित घर में ₹5.40 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर इलाके में स्थित सुंदरबन अपार्टमेंट की है। इस मामले में पुलिस ने मनोज तिवारी के एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
अंबोली पुलिस स्टेशन में मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगिंदर पांडे ने शिकायत दर्ज कराई। प्रमोद पांडे पिछले 20 वर्षों से मनोज तिवारी के साथ मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि घर के बेडरूम में रखी नकदी में से कुल ₹5.40 लाख चोरी हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, ₹4.40 लाख की रकम जून 2025 में ही अलमारी से गायब हो गई थी, लेकिन उस समय चोर की पहचान नहीं हो सकी थी। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र दिसंबर 2025 में घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
15 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे सीसीटीवी अलर्ट के जरिए चोरी का खुलासा हुआ। फुटेज में पूर्व कर्मचारी सुरेंद्रकुमार दीनानाथ शर्मा को घर में घुसकर पैसे चुराते हुए देखा गया। आरोपी के पास घर, बेडरूम और अलमारी की डुप्लीकेट चाबियां थीं, जिससे वह आसानी से अंदर दाखिल हो गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने उस रात करीब ₹1 लाख की नकदी चुराई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद अंबोली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।