अररिया जिले के एक गांव में बीते एक सप्ताह में 5 बच्चों की मौत, पहुँचे मेडिकल विशेषज्ञ

Patna Desk

बिहार के अररिया जिले के एक गांव में बीते एक सप्ताह में 5 बच्चों की मौत की खबर सामने आई है जिससे इलाके मे हड़कंप मच गया है। मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम थी। सूत्रों के अनुसार वे कुपोषित थे और हाल ही में वे चिकनगुनिया बुखार की चपेट में आए थे।

इस घटना के सामने आने के बाद पटना से 12 मेडिकल विशेषज्ञों की टीम गुरुवार को गांव पहुंच रही है, जो बच्चों की मौत की वजह का पता लगाएगी। यह मामला रानीगंज ब्लॉक के मछुआ गांव का है।बता दे पिछले एक हफ्ते में जान गंवाने वाले सभी बच्चे वार्ड नंबर 11 के ही रहने वाले थे। सभी बच्चे महादलित परिवारों से थे, जिनके घर वाले मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं।

Share This Article