NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूब गए। बच्चों की चीखने पर स्थानीय नाविकों ने 3 बच्चो को किसी तरह नदी से निकाला। लेकिन, दो बच्चे गहरे पानी मे चले गए। उसकी खोजबीन की गई. लेकिन, वे मिल नही सके है। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ पंचायत के भगवतीपुर की है। घटना के बाद पूरे इलाके में आग की तरह खबर फैल गई.
जानकारी के अनुसार, भगवतीनपुर गांव में शनिवार की शाम 10 बच्चे बूढ़ी गंडक नदी किनारे खेल रहे थे. इसी दौरान छह बच्चे नदी में नहाने चले गये. और चार बाहर ही रह गये. नदी में नहाने के दौरान सभी छह बच्चे गहरे पानी में जाने के बाद डूबने लगे. बाहर खड़े चार दोस्त शोर मचाने लगे. आसपास की लोगों की मदद से चार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन, दो का पता नहीं चल पाया है.