50 हजार का इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

 

 

 

NEWSPR VIDEO – भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सजौर थाना की पुलिस ने 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी ब्रजेश कुमार यादव को एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. ब्रजेश कुमार यादव पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट जैसे आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. हाल के दिनों में ब्रजेश कुमार यादव ने सजौर थाना क्षेत्र में शाहकुंड निवासी पोस्टमैन मिथिलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस को इस घटना का मास्टरमाइंड ब्रजेश कुमार यादव की तलाश थी.

Share This Article