वज्रपात से 55 वर्षीय की मौ/त, झोपड़ी में सोया था दादा-पोता, गिरा ताड़ का पेड़, गई जान

Patna Desk

भागलपुर,पूरे बिहार में कल वज्रपात हुई है भागलपुर व भागलपुर के आसपास के इलाकों में भी काफी तेज आंधी और बारिश हुई है जिसमें वज्रपात से एक 55 वर्षीय की मौत हो गई, भागलपुर जिला के सनहौला पंचायत अंतर्गत अमडंडा थाना क्षेत्र के सुरमनिया में यह घटना हुई है अपने घर में झोपड़ी में दादा और पोता एक ही बिस्तर पर सोए हुए थे और अचानक ताड़ के पेड़ में आग लग गई वह इतना भयावह था कि दूर से ही इसकी रोशनी लोगों को भयानक दिख रही थी, तेज हवा से यह आग और विकराल रूप धारण कर लिया था धीरे-धीरे वह आग ताड़ के पेड़ को जला दिया और ताड़ का पेड़ उस झोपड़ी पर गिरा जिससे झोपड़ी के नीचे दादा और पोता सोए हुए थे, ताड़ का पेड़ झोपड़ी पर गिरने से 55 वर्षीय की मौत हो गई.

जिसकी पहचान सतीश पासवान के रूप में हुई है, सतीश पासवान को तीन लड़का और चार लड़की है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है क्योंकि उसके परिवार में कमाया करते थे ,वहीं इस मामले को लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, यह जानकारी मृतक सतीश पासवान के भतीजे रजनीश भारती ने दी रजनीश भारती ने बताया कि मेरे चाचा सतीश पासवान कम पर से आए और खाना पीना खाकर अपने पोता के साथ झोपड़ी में जाकर सो गए अचानक तेज आंधी आई और तकरीबन 1:30 बजे ताड़ का पेड़ मेरे चाचा पर गिरा जिससे मेरे चाचा की मौत हो गई हम लोग जब इसे अस्पताल ले गए तब चिकित्सक ने इसे मृत घोषित कर दिया।

Share This Article