भागलपुर जगदीशपुर अंचल अधिकारी ने सुजीत कुमार सूडान यादव एवं प्रखंड विकास अधिकारी रघुनंदन आनंद ने बुधवार को 63 भूमिहीनों को बसोवास जमीन का पर्चा दिया। ये सभी भूमिहीन भागलपुर शहर में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहें थे। जो की कई बरसों से बसोवास जमीन के मांग को लेकर कई संघर्ष कर रहे थे। जिलाधिकारी भागलपुर के पहल पर इन लोगों को भूमि उपलब्ध कराया गया। सभी को जमनी पंचायत के जमनी एवं पिस्ता गांव में मौजूद सरकारी जमीन का पर्चा दिया गया इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अधिकारी एवं राष्ट्रीय जनता दल झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में भूमिहीन लाभको को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के द्वारा भूमिहिनो को 63 लोगों को भूमि का पर्चा दिया गया जिसमें पुरुष एवम महिला शामिल है अंचल अधिकारी ने कहा कि बचे हुए लोगों को बाद में पर्चा दिया जाएगा। यह जमीन ग्राम पंचायत बैजानी.खिरीबांध.जमनी पंचायत में मिला। वर्षों से भूमिहीन लोग इसकी मांग कर रहे थे पर्चा मिलने के बाद भूमिहीनों में खुशी की लहर दौड़ गई एवम जिला पधाधिकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी जिंदाबाद के नारे लगाए और सरकार का आभार व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता ने सरकार और पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भूमिहीनों को सरकार ने जमीन दे कर बसाने का उत्कृष्ट कार्य किया है। जबकि भूमि हीन 14 दिनों से हड़ताल पर बैठे थे अपनी मांग को लेकर लेकिन आज उनकी मांग पूरी हो गई।