71वां राज्य मोइनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता का मोहनिया में हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

71वां मोइनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को कैमूर जिले के मोहनिया में आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे पटना, अरवल, जहानाबाद, रोहतास और कैमूर जिले के खीलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें से विजेता टीम चुन कर आगे प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए जाएगी। यह प्रतियोगिता 5 दिन तक चलेगी। इस संबंध मे कैमूर जिले के हीरो बाईक जिला प्रोपराइटर निशांत रमन सिंह ऊर्फ प्रिंस ने कहा कि हमारे जिले में पहली बार यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें 5 जिले के खीलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से खीलाड़ीयो में जागरूकता बढ़ेगी। पांच दिन तक कैमूर के लोगों को पांच जिले की टीम का फुटबॉल का मैच देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह हमलोगो के लिए सौभाग्य की बात है। वही जिला फुटबॉल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट विरेन्द्र सिंह ने कहा कि बिहार राज्य के 40 जिलो की प्रतियोगिता हो रही है एक जगह पर सभी टीमों को खेलना संभव नहीं था इसलिए कइ जोन में यह प्रतियोगिता कराई जा रही कैमूर जिले के मोहनिया में आयोजित प्रतियोगिता में 5 जिले की टीम भाग ले रही है। वहीं एसडीएम मोहनिया राकेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित 71वां राज्य मोइनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता का मोहनिया में आयोजन किया जा रहा है। जिसकी निगरानी के लिए पटना से भी टीम आई हुई है वहीं उन्होंने ने खेलाड़ीयो को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साह वर्धन भी किया।

Share This Article