750 करोड़ की लागत से बने राज्य खेल अकादमी का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- सूचना भवन में भवन निर्माण विभाग का प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, राज्य खेल अकादमी के प्रथम निदेशक रविंद्र संकरण ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन वही उन्होंने बताया की राज्य खेल अकादमी राजगीर नालंदा का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 अगस्त 2024 को करेंगे,इस राज्य खेल अकादमी का 750 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया गया है.

वही खिलाड़ी 1 सितंबर 2024 से परिसर में अभ्यास शुरू कर देंगे।इसके उद्घाटन समारोह के दिन नौ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनके उपलब्धि के अनुसार नगद पुरस्कार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिया जाएगा। देश राज्य खेल अकादमी का 90 एकड़ की भूखंड में निर्माण कराया गया है। इंडोर और आउटडोर 21 गेम को खेलने के लिए यह मैदान तैयार किया गया है. जिसका निर्माण कार्य अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ था वही 55%  प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.शेष कार्य जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Share This Article