भागलपुर में समाजसेवी के घर से 77 बोतल कोरेक्स सिरप बरामद, एक गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  ज्यों-ज्यों शराब पर कड़ाई बढ़ रही है, त्यों-त्यों नशेड़ी अलग-अलग तरह के विकल्प खोज रहे हैं। इन्हीं विकल्पों में कोरेक्स समेत अन्य नशीली दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर भी नकेल कसने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में भागलपुर में एसआईटी टीम ने 77 बोतल नशीली दवा कोरेक्स बरामद किया है। मामला ततारपुर थाना क्षेत्र के काजबलीचक मोहल्ले के यतीमखाना गली की है। जहां एसआईटी टीम और स्थानीय थाना के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मोहल्ले की समाजसेवी महिला इंदु देवी के घर से 77 बोतल नशीली दवा कोरेक्स सिरप जब्त किया गया। साथ ही कौशल कुमार सिंह को गिरफ्तार भी किया।

बता दें कि कोरेक्स शराब से भी अधिक और जानलेवा है। कोरेक्स को एनडीपीएस एक्ट के तहत खुलेआम बिक्री से प्रतिबंधित किया गया है। कानून के प्रविधान के तहत बिना चिकित्सक की पर्ची के इसे बेचने पर 20 साल की सजा है

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article