NEWS PR DESK -8 अप्रैल 2024 को पूरी धरती पर छा जाएगा अंधेरा,फोन भी हो जाएगा ठप। दरअसल 8 अप्रैल को सूर्यग्रहण लग रहा है।हालांकि भारत मे यह ग्रहण रात 9 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा और 2 बजकर 22 मिनट तक चलेगा।
लेकिन अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा समेत कई देशों में यह सूर्य ग्रहण दोपहर के वक्त पड़ेगा। जिसे देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं। वहीं लोगों से इस सूर्य ग्रहण में घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है साथ ही नंगे आंखों से सूर्य की किरने को देखने से बचने को कहा गया है सूर्य की किरने इस वक्त काफी घातक होती है यह आंखों को खराब कर सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा सूर्य ग्रहण इससे पहले 1971 में लगा था जब चंद्रमा ने पूरी तरह से सूरज को ढक लिया था और धरती पर करीब लगभग 8 मिनट तक पूरी तरह से अंधेरा छा गया था। वहीं नासा ने इस दौरान फोन के ठप होने के बाद भी कही है और यह भी कहा है कि इस दौरान इंटरनेट नहीं चल पाएगा।