भागलपुर जिले में 8 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका, डीएन ने किया इनकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में दर्जनों मौत के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली लेकिन अब भी तर्क वही है की प्राकृतिक मौत हुई है और बयान यही की सत्यापन कर रहे हैं। जिले के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज में कल से आज तक 4 लोगों की संदिग्ध मौत और नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर ओपी क्षेत्र में आज 4 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। कई लोगों के परिजन कह रहे हैं उनके आदमी ने शराब पिया था। यहां तक कि शराब पीकर आंख की रौशनी खो चुके मायागंज अस्पताल में इलाजरत साहेबगंज के छोटू साह ने बताया कि उसने और मिथुन ने साथ में शराब पिया था। लेकिन प्रशासन अब भी सत्यापन कर रही है।

 

बता दें कि जिले में बीते 10 दिनों में करीब 30 लोगों की मौत हो गयी है। सभी के एक ही लक्षण थे। विश्विद्यालय थाना में डीएम सुब्रत सेन और एसएसपी बाबू राम ने घण्टों बैठक की। परिजनों को बुलाकर पूछताछ की गई। या यूं कहें कि मामले की लीपापोती में जुट गए हैं। डीएम ने कहा कि किसी के परिजनों ने शराब से मौत की बात नहीं की है। जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है। नवगछिया पुलिस जिला में हुए 4 मौतों पर उन्होंने कहा कि वहां की जो अब तक सूचना है किसी भी परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है। सत्यापन करने के बाद कुछ कहा जा सकेगा। कुल मिलाकर जिला में लगातार हो रहे मौतों को उन्होंने प्राकृतिक मौत करार दिया है।

एसएसपी बाबू राम ने कहा कि हमलोग टीम गठित कर रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर भी टीम बनाकर गलत काम को रोकने का प्रयास करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। साहेबगंज से कुछ लोगों के शराब बेचने की सूचना मिली थी उसको पूछताछ के लिए लाया गया है। जांच में पाया गया कि पहले भी इनके यहां छापेमारी हुआ है और ये लोग जेल गए हैं।

रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर

 

Share This Article