80 बोतल मसालेदार शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक सवार दो धंधेबाजों को धर दबोचा।

Patna Desk

 

80 बोतल मसालेदार शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने बाइक सवार दो धंधेबाजों को धर दबोचा। यह कार्रवाई कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के कारीराम गांव के पास सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध राकेश कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान सहायक अवर निरीक्षक द्वारा दो व्यक्तियों को मोटरसाइिकल से अवैध मसालेदार देशी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं उनके द्वारा मोटरसाइकिल से 80 बोतल ब्लू लाईम देशी शराब की तस्करी की जा रही थी।

उत्पाद विभाग की टीम ने जिन दो लोगों को मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उनमें रोहतास जिले के नोखा थाना के शिवपुर गांव निवासी फेकन चौधरी का बेटा बलीराम चौधरी और करहगर थाना के गिरधरपुर गांव निवासी रामपति सिंह का बेटा विनय कुमार है। इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया। वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Share This Article