80 बोतल शराब लेकर धंधा करने निकले शराब धंधेबाज, पुलिस ने रास्ते में ही दबोच लिया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्रमें 80 बोतल शराब लेकर शराब का धंधा करने निकले धंधेबाज को चैनपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अमाव गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक मकान से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान चैनपुर थाने की पुलिस ने 80 बोतल देसी शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार धंधेबाज को थाने लाया गया। पुलिस छापेमारी में शराब के साथ पकड़ाया धंधेबाज अमांव गांव के रहनेवाले ब्रजनाथ बिंद का बेटा लक्ष्मण बिंद बताया जाता है।

बता दें कि चैनपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव में एक शराब धंधेबाज द्वारा शराब का धंधा किया जा रहा है। गुप्त सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस एक्टिव हो गयी और धंधेबाज को पकड़ने के लिए टीम गठित करते हुए अमांव गांव पहुंच गयी। जहां एक मकान से चैनपुर पुलिस ने शराब का धंधा कर रहे उक्त व्यक्ति को धर दबोचा।

जिसके बाद पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार करते हुए बरामद किये गये 80 बोतल शराब को थाने लाया गया। इसकी पुष्टि करते हुए चैनपुर थानेदार संजय कुमार ने बताया कि शराब बिक्री की सूचना मिलते ही पुलिस अमाव गांव पहुंची। जहां से एक मकान में  छुपा कर रखे लगभग 80 बोतल ब्लू लाइन देसी शराब बरामद करते हुए धंधेबाज लक्ष्मण बिंद को गिरफ्तार करते हुए मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article