9 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन।

Patna Desk

 

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहारशरीफ के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैंक के बकायादार ऋणियों के लिए 9 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जो ज़िले के कोर्ट परिसर बिहार शरीफ और हिलसा में तय है। इस लोक अदालत में बकायादार ऋणियों को ब्याज और जुर्माना में छूट मिलेगी। अमरनाथ चौधरी ने बताया कि बैंक घर-घर दस्तक अभियान के तहत बकायादार ऋणियों को लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

अमरनाथ चौधरी ने कहा कि बैंक के अच्छे ग्राहकों को आगे के लिए भी लोन दिया जाएगा। यदि कोई ऋणी बिना समझौता किए खाता बंद कर देता है, तो उसे भी फ्रेश लोन दिया जाएगा।अमरनाथ चौधरी ने बताया कि जिन ऋणियों ने बकाया नहीं चुकाया है, उनके खिलाफ मजबूर होकर केस किया गया है। नवंबर में बैंक ने 150 ऋणियों के खिलाफ पीडीआर केस किया है। PDR अधिकारी रविकांत ने बताया कि इन ऋणियों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है।

Share This Article