भागलपुर, बबरगंज थाना क्षेत्र के अंबाबाग मोहल्ले से एक दुखद घटना सामने आई है जहां इंटरमीडिएट की छात्रा 20 वर्षीय सोनी कुमारी ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार घटना उस वक्त घटी जब घर के सोनी की मम्मी सब्जी बेचने बाहर गई थी और सोनी अपने कमरे में अकेली थी घटना का खुलासा तब हुआ जब सोनी की भाभी किसी काम से उसके कमरे में गई.
लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा खोला गया तो देखा कि सोनी पंखे से लटकी हुई थी तुरंत उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय बबरगंज थाना को जानकारी दी गई फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.