भागलपुर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत द्वारा बीते वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर जगदीशपुर प्रखंड स्थित हड़वा वार्ड नं 2 में चांदन नदी जो सुखी पड़ी है वहां 600 वृक्ष लगाया था और आज 500 वृक्ष सही स्थिति में है।
लेकिन स्थानीय व्यक्तियों ने उक्त सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे हैं। इस वर्ष भी 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर हजारों वृक्ष लगाने का लक्ष्य है।इसी बाबत आज इस संगठन के 5 सदस्यी टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जगदीशपुर अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और आग्रह किया कि यथाशीघ्र उक्त सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।