लूट के 5 लाख रुपए के साथ एक बैंक लुटेरा गिरफ्तार

Jyoti Sinha

गयाजी जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडे परसावा स्थित मगध ग्रामीण बैंक में हुई दिनदहाड़े लूट की घटना का उद्वेदन करते हुए मौके वारदात पर एक बदमाश को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सिटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि बैंक खुलते ही ग्राहक के भेष में तीन अपराधी बैंक के अंदर गए और मौका देखते ही काउंटर पर से पांच लाख रुपया लूटकर भागने लगे।भागने के क्रम में पब्लिक द्वारा एक लुटेरे को पकड़ लिया गया.

लुटेरे की पहचान परैया थाना क्षेत्र के अमित दास के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी कट्टा और लूटे गए ₹ पचास हजार बरामद हुई हैं। शेष रकम साढ़े चार लाख रुपए बैंक कर्मियों ने रुपए की भी बरामद कर लिए थे।उन्होंने बताया फरार दोनों अपराधियों की पहचान कर जल्द पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।

Share This Article