गयाजी जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांडे परसावा स्थित मगध ग्रामीण बैंक में हुई दिनदहाड़े लूट की घटना का उद्वेदन करते हुए मौके वारदात पर एक बदमाश को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सिटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि बैंक खुलते ही ग्राहक के भेष में तीन अपराधी बैंक के अंदर गए और मौका देखते ही काउंटर पर से पांच लाख रुपया लूटकर भागने लगे।भागने के क्रम में पब्लिक द्वारा एक लुटेरे को पकड़ लिया गया.
लुटेरे की पहचान परैया थाना क्षेत्र के अमित दास के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी कट्टा और लूटे गए ₹ पचास हजार बरामद हुई हैं। शेष रकम साढ़े चार लाख रुपए बैंक कर्मियों ने रुपए की भी बरामद कर लिए थे।उन्होंने बताया फरार दोनों अपराधियों की पहचान कर जल्द पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।