छठ पूजा के बाद घर से काम पर लौट रहे यात्रियों के लिए चल रही दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन में बुधवार रात एक बड़ी घटना हुई। गाड़ी संख्या 04068 पश्चिमी चंपारण के हरिनगर रेलवे स्टेशन पर रात 12 बजे बेपटरी हो गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री दहशत में दिखे, लेकिन अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाला।घटना के बाद ट्रेन को करीब चार घंटे तक हरिनगर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) की टीम ने मौके पर पहुंचकर बेपटरी हुई बोगी को गाड़ी से अलग किया।सुबह करीब 3:55 बजे ट्रेन को फिर से रवाना किया गया।