अररिया में नहर में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मातम, नहाने के दौरान हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में नहर में डूबने से एक 20 साल के युवक की मौत हो गई है। फारबिसगंज के आईटीआई कॉलेज के पीछे स्थित नहर में मनीष कुमार नहाने के दौरान डूब गया था। वहीं करीब 7 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने उसके शव को पानी से निकाला। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही।

रेस्कयू के दौरान विधायक विद्यासागर केसरी, सीओ संजीव कुमार, सीआई प्रमोद कुमार सिंह सहित पुलिस बल भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक मृतक अपने चचेरे भाई लक्की शाह के साथ नहर में नहाने गया था। इसी बीच गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया। डूबने के दौरान उसके चचेरे भाई ने हल्ला किया जहां मौजूद मछुआरे द्वारा उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके बाद प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। सीओ के निर्देश पर एनडीआरएफ एवं गोताखोर की टीम घटनास्थल पहुंची और सात घंटे तक खोजबीन के बाद शव को निकाला गया।

इस घटना से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। विधायक ने कहा कि युवक के शव को निकाला गया है। उन्होंने तत्काल सरकारी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद प्रीतम कुमार गुप्ता, दिनेश साह, मुमताज शेख, अंशु कनौजिया, प्रसनजीत चौधरी, विश्वजीत चौधरी, छोटू यादव, राजू साह, रुपेश यादव आदि ने कहा कि अचानक हुई घटना के बाद पूरे वार्ड के लोगों में मायूसी है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article