आरा में पि/स्टल कॉ/क करने के दौरान चली गो/ली, बच्चे के सिर में लगी गो/ली, विरोध में सड़क जाम..

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK ARRAH– भोजपुर में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बच्चे आशीष कुमार (06) के सिर में गोली लग गई। आनन-फानन में आशीष को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की है। घायल बच्चा, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी सिंटू कुमार का बेटा आशीष कुमार है।वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग तेतरिया मोड के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया।

ग्रामीण और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के की मांग कर रहे हैं। फिलहाल उदवंतनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।बच्चे के परदादा डिग्री सिंह बताया जाता है कि पड़ोस में ही राम बच्चन की बेटी की शादी थी। बारात, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अगरुआ गांव से आया हुआ था। आशीष, अपने मम्मी-पापा और बहन के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था। जयमाला के दौरान सभी स्टेज के पास खड़े थे।

इसी दौरान लड़की के घर वालों की तरफ से छत पर चढ़कर अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की जा रही थी।इसी दौरान आशीष जयमाला देख रहा था। हर्ष फायरिंग के दौरान पिस्टल में गोली फंसने के कारण युवक पिस्टल नीचे कर कॉक कर रहा था, तभी अचानक फायरिंग हो गई और गोली आशीष के सिर में जा लगी।घटना के बाद किसी तरह शादी हुई। वहीं उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि शादी समारोह में जयमाला के दौरान बच्चे को गोली लगी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article