NEWSPR DESK Kaimur- चैनपुर थाना क्षेत्र के केँवा नहर के पास ई रिक्शा और डाला टेम्पो की टक्कर से घायल बच्चा का वारानसी में आज इलाज के दौरान हुई मौत,मौसी के घर से शादी समारोह से घर लौट रहा बच्चा घर, तभी हुआ यह हादसा, मृतक का पहचान भभुआ थाना क्षेत्र की खनावा गांव निवासी हैदर अंसारी के 10 वर्षीय पुत्र इम्तियाज अंसारी बताया जाता है। वहीं आज शव का भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के मामा मोहम्मद सैयद ने बताया कि इम्तियाज भगवानपुर थाना क्षेत्र के औसान गांव अपने मौसी के घर शादी समारोह में गया हुआ था जहां से कल दोपहर को ई रिक्शा से अपने घर खनाव जा रहा था, तभी केँवा नहर के पास तेज रफ्तार में आ रहा डाला टेम्पो ने ई रिक्शा में जोरदार टक्टर मार दिया, जहां इसका एक पैर कटकर अलग हो गया।जिसके बाद घायल अवस्था में इलाज के लिए चैनपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं सदर अस्पताल में भी इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां जाने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया है, वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग किया है।
वहीं इस मामले पर भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि कल रविवार को मुंडेश्वरी से दर्शन कर आ रहे एक ई रिक्शा में ऑटो का टक्कर हो गया था जिसमें सवार एक व्यक्ति का ऑटो की टक्कर से पैर कट गया था जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गया है, इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए ऑटो को जब्त किया गया है और चालक को गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।