भागलपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर एक युवक का सर कटा हुआ शव बरामद

Patna Desk

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के ट्रक के बगल में एक युवक का सर धर से अलग हूवा शव मिला युवक का सर और धर दोनों अलग अलग थोड़ी दूरी पर था .

जिस तरह वहाँ शव मिला वह संदिग्ध है रेल पुलिस हत्या या ट्रेन से कटने की घटना इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है शव को देख कई तरह के सवाल उठ रहे है मौके पर पहुँचे स्टेशन मास्टर यह बताने में असमर्थ थे कि ट्रेन से कटा है या फिर किसी और तरह की घटना हुई है रेल पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ बता नहीं पा रही है शव की पहचान नहीं हो पाई पुलिस पहचान में जुटी हुई है इस घटना से चार नम्बर प्लेटफॉर्म पर सनसनी फैल गयी.

Share This Article