NEWSPR डेस्क। पटना सिटी रविवार की शाम रायपुरा स्थित भी मार्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कपड़े के टैग को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। करीब एक घंटे तक मार्ट का माहौल हंगामेदार रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
सूत्रों के मुताबिक, सोनारु निवासी विमल कुमार अपने परिवार के साथ खरीदारी करने मार्ट पहुंचे थे। इसी दौरान एक कपड़े में लगे टैग को लेकर उनकी मार्ट के स्टाफ से कहासुनी हो गई। विवाद तेजी से बढ़ा और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।
ग्राहक पक्ष का आरोप:
विमल कुमार ने मार्ट के मैनेजर और कर्मचारियों पर परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करने और मारपीट का आरोप लगाया है।
मार्ट प्रबंधन का आरोप:
मार्ट के मैनेजर राहुल कुमार ने पलटवार करते हुए विमल कुमार और उनके साथ आए करीब पंद्रह अज्ञात लोगों पर मारपीट करने और मार्ट में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।
दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पूरे प्रकरण की सत्यता की पड़ताल कर रही है।