सेंट्रल जेल के पास पिकअप वैन और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, मौके पर हुई दो लोगों की मौत

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक पिकअप वैन और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत की सूचना आ रही है। सेंट्रल जेल के सामने हादसा हुआ है, जिसमें पिक अप वैन चालक मनोज कुमार और अजय की मौके पर ही मौत हो गई है। ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से जख्मी है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय और यातायात थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में कर लिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल ट्रैक्टर चालक का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि हादसा सेंट्रल जेल के पास हुआ है। ट्रैक्टर पर नमक लदा हुआ था जबकि पिक वैन सब्जी से लदा हुआ था। दोनों की आमने-सामने से टक्कर हुई है।

Share This Article