मुंगरे में एक ऐसा सरकारी विधालय जो प्राइवेट स्कूल को भी दे रहा मात, एस्ट्रो लैब , स्मार्ट क्लास , लाइब्रेरी सब कुछ…

Patna Desk

NEWSPR DESK– मुंगेर :सफियासरय के गौरीपुर एनएच 80 के बगल में स्थापित गैबी मध्य विधालय गौरीपुर आज किसी प्राइवेट स्कूल को भी टक्कर देने की काबिलियत रखता है । इस विधालय में नामांकित छात्रों की संख्या 321 है जिसे 15 शिक्षक पढ़ाते है । इस स्कूल की खास बात यह है की यह स्कूल पूरे तरह से स्वक्षता , सुंदरता , सुविधा का प्रतिक है। यहां बच्चों के लिय सभी दीवालों से लेकर क्लास में विभिन्न सब्जेक्ट के आधार पर वॉल पेंटिंग की गई है । यहां छात्र , छात्रा के अलावा दिव्यांगों के लिय भी अलग शौचालय की व्यवस्था है । पीने के लिय आरओ लगा हुआ है। इस विधालय में एस्ट्रो लैब है जहां बच्चे सौरमंडल , साइंस , के प्रेक्टिकल करते है । तो स्मार्ट क्लास में बच्चे वीडियो के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते है । वहीं ओपन लाइब्रेरी में बच्चे विभिन्न तरह के ज्ञान वर्धक पुस्तकों से अपनी ज्ञान की गंगा को और आगे बढ़ाने का काम करते है । इस विधालय में किचन गार्डन भी है । साथ ही यहां के बच्चे जमीन पर बैठ के नही बल्कि डायनिंग हॉल में टेबल और कुर्सी पर बैठ मध्यान भोजन ग्रहण करते है । रसोइया भी पूरे स्वक्षता के साथ भोजन बनाती है । छात्रों ने बताया की यह एक आदर्श विद्यालय की तरह उन्हें शिक्षा प्रदान करता है । यहां बेहतरीन शिक्षा उन्हें दिया जाता है ।

इस विधालय की चर्चा जिले में दूर दूर तक है यही कारण है की दूर दूर से बच्चे यहां एडमिशन ले लेते है । प्रधानध्याक ने बताया की आईटीसी के द्वारा इस विधालय का जीर्णोधार किया गया है । जल संचयन से लेकर आधुनिक सुविधा और स्वक्षता से लैस यह विधालय में जिलाधिकारी भी पहुंच निरीक्षण कर चुके है । साथ ही यहां शिक्षक भी समय से स्कूल पहुंच बच्चों को पढ़ाते है । मुंगेर जिलाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा भी इस विधालय की प्रशंसा की जा चुकी है ।

Share This Article