भागलपुर, भारतीय सेना द्वारा हाल ही में संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर सैनिकों के सम्मान में भागलपुर में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया यह तिरंगा यात्रा जिला स्कूल, भागलपुर से आरंभ हुआ इस तिरंगा यात्रा में शहर के हजारों लोग शामिल हुए और भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे।
सब ओके हाथों में तिरंगा ध्वज देखते ही बन रहा था इस आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई के जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सैनिकों की वीरता, शौर्य और बलिदान को सम्मानित करना है कार्यक्रम में भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, युवा, स्कूली छात्र और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया राष्ट्रीय ध्वज के साथ देशभक्ति गीतों की गूंज और जनजागरूकता के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया.
इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा भागलपुर के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने किया उन्होंने सभी नागरिकों से देशभक्ति और एकता का संदेश देने की अपील की है भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साह ने बताया कि यह यात्रा न केवल सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को और सशक्त करने का प्रयास भी है उन्होंने कहा, “हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देश की सुरक्षा को एक नई ऊंचाई दी है इस यात्रा के माध्यम से हम उन्हें नमन करते हैं।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय एकता और सामूहिक चेतना का एक उदाहरण है.