लोग कहते है कि मां ममता का सागर होती है पर वहीं मुंगेर मे एक निर्दय मां ने अपने दूध मुंहे बच्चे को अपने कलेजे से अलग कर रामनगर थाना क्षेत्र के पाटम स्थित झाड़ियों में फेंक दिया जिससे बच्चे कि हालत गंभीर हो गई, जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उस नवजात को झाड़ियों से निकाला और बाल कल्याण समिती मुंगेर के हवाले किया जिसके बाद बाल कल्याण समिती द्वारा उस नवजात को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान को उसका भरण पोषण के लिए उसके हवाले कर दिया जिसके बाद विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान कि पांच सदस्यीय टीम ने बच्चे कि स्थिती को देखते हुए शीघ्र ही उसे बेहतर इलाज के लिए SNCU मुंगेर में भरती कराया।
इस पांच सदस्यीय टीम में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के सहायक निर्देशक अनिमेष कुमार चन्द्र,प्रबंधक सोनी कुमारी,ANM पूजा कुमारी, समाज सेवी मिल्टन कुमार नन्दी,लेखापाल शिवशंकर कुमार पंडित शामिल थे। समाज सेवी मिल्टन कुमार नन्दी ने बताया कि नवजात कि अभी हालत ठीक है और नवजात के पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद उसे विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान मुंगेर ले जाया जाएगा जहां पर उसका भरण पोषण होगा।