भागलपुर ज़िले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईदासपुर पंचायत के छिट राघोपुर गांव में आज अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है ग्रामीणों के मुताबिक आग इतनी तेज़ी से फैली कि लोगों को अपने घरों से सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते पूरे मोहल्ले में तबाही मच गई स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँचीं लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और कई घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी.
लोग अपने घरों से बर्तन, कपड़े, नगदी और किताबें तक नहीं निकाल पाए यहां तक कि घरों में बंधी बकरियाँ भी जिंदा जल गईं पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई जिन परिवारों के घर जले, वे अब खुले आसमान के नीचे बेघर हो गए हैं इस अगलगी की घटना में लक्ष्मण मंडल, अशोक मंडल, विजय मंडल, नारायण मंडल, लूटन मंडल, दर्शन मंडल, अनिल मंडल और मुनीलाल मंडल के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए इन परिवारों के लोग अब रो-रोकर अपना बुरा हाल बयां कर रहे हैं आग को बुझाने के दौरान एक युवक का हाथ भी झुलस गया घायल युवक का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ समय पर पहुँचतीं, तो शायद नुकसान इतना अधिक नहीं होता।इस हादसे से प्रभावित परिवार अब जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं लोगों का कहना है कि आग में उनके पास बचाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है घर, बर्तन, कपड़े और मवेशी तक जल गए हैं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से त्वरित राहत सामग्री और मुआवज़े की मांग की है।घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग अपने-अपने स्तर से आगजनी की वजह का अंदाज़ा लगाने में जुटे हैं, लेकिन किसी को स्पष्ट जानकारी नहीं है। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी, जबकि कुछ का कहना है कि यह किसी चूल्हे से फैल सकती है.