पटना: राजधानी पटना के दानापुर खगौल रोड स्थित जुडियो मॉल के बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले पर बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग मॉल की ऊपरी मंजिल पर लगी, जिसकी लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में बाहर निकलने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर हटाया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन मॉल में मौजूद दुकानों को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में ऊपरी मंजिल धुएं से भर गई और अग्निशमन कर्मियों को अंदर जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
हालात पर काबू पाने के लिए दमकल की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं, और मॉल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।