खगड़िया में चलती ट्रेन से गिरकर मजदूर की मौत, तमिलनाडु जा रहा था युवक

Jyoti Sinha

भागलपुर खगड़िया जिले के महेशखुटं स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया औलीया थाना बिहपुर निवासी 35 वर्षीय दिलीप कुमार मालाकार चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है कि दिलीप मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु जा रहा था और वह बिहपुर स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था .

यात्रा के दौरान महेशखुटं स्टेशन के पास संतुलन बिगड़ने से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा हादसे में गंभीर रूप से घायल दिलीप को पहले गोगरी जमालपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।मृतक दिलीप तमिलनाडु में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में मातम का माहौल है.

Share This Article