भागलपुर खगड़िया जिले के महेशखुटं स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया औलीया थाना बिहपुर निवासी 35 वर्षीय दिलीप कुमार मालाकार चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है कि दिलीप मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु जा रहा था और वह बिहपुर स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था .
यात्रा के दौरान महेशखुटं स्टेशन के पास संतुलन बिगड़ने से वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा हादसे में गंभीर रूप से घायल दिलीप को पहले गोगरी जमालपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।मृतक दिलीप तमिलनाडु में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी असमय मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में मातम का माहौल है.