भागलपुर के मजदूर का गुरुग्राम में छत से गिरने से मौत हो गई उनका शव पैतृक घर लाया गया बॉडी घर आते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक की पहचान पीरपैंती थाना क्षेत्र के मजरोही गांव निवासी टिल्लू पहाड़िया(47) के तौर पर हुई है वह कुछ दिन पहले मजदूरी के सिलसिले में पड़ोस के ही रहने वाले ठेकेदार राहुल कुमार के मदद से हरियाणा गया हुआ था, छत पर काम करने के दौरान वह गिर गया जिसके कारण से उसकी मौत हो गई थी .
बॉडी पहुंचने के बाद पहाड़िया रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार की प्रक्रिया किया जा रहा है मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि पति टिल्लू पहाड़िया को एक ठेकेदार मजदूरी के लिए लेकर गया था, रोजाना उससे बातचीत भी होती थी, लेकिन अचानक सूचना मिली कि वह छत से गिर गए और उसकी मौत हो गई है लक्ष्मी देवी ने बताया कि अब हमारा भरण पोषण कौन करेगा मेरे चार बेटियों और एक बेटा है उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने आश्वासन दिया है कि उन्हें आर्थिक रूप से मदद की जाएगी पांच बच्चे के सर से उठा पिता का साया हादसे के बाद मृतक के पत्नी और पांच बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है पिता के मौत के बाद पांच बच्चे के सर से पिता का साया उठ गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है बच्चे फूट-फूट कर पिता के बॉडी से लिपटकर रो रहे हैं और उन्होंने सरकार से कह रहा है कि अगर बिहार में रोजगार होता तो हमारे पिता की आज मौत नहीं होती इधर, घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं.