News PR Live
आवाज जनता की

दरियापुर गाँव में महादलित परिवार के जमीन पर भुमाफियाओ द्वारा जबरन अवैध कब्जा का प्रयास

- Sponsored -

- Sponsored -

 

भागलपुर- जिले के शाहकुण्ड प्रखण्ड के दरियापुर पंचायत के दरियापुर गाँव में बिहार सरकार के जमीन पर रह रहे महादलित परिवार के सैकड़ों घरों को भुमाफियाओ द्वारा जमीन पर अबैध कब्जा करने का प्रयास।

- Sponsored -

- Sponsored -

इस घटना कि जानकारी जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास एंव दरियापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजु कुमार दरियापुर गाँव पहुंचकर महादलित परिवारों से की मुलाकात वही महादलित परिवार नारद दास, गौतम पासवान, अमरिजत कुमार दास ने बताया कि 1989 ई. में भागलपुर जिले में दंगा होने उसी समय अपना घर दुवार छोडकर बिहार सरकार के जमीन पर दरियापुर गाँव में रह रहे हैं जो हम लोग तीस महादलित परिवार है हम लोगो को इन्द्रा आवास,एंव प्रधानमंत्री आवास मिला है उस जमीन पर हम लोग महादलित परिवार रह रहे हैं जो बिहार सरकार का जमीन जो दो बिघा आठ कट्टा है जो उस जमीन पर गाँव के भुमाफिया शंभु चौधरी, सुबोध यादव, रतन लाल झा, दिवाकर झा, परशुराम यादव, प्रकाश यादव, शंकर झा, श्याराम पंडित, मुन्ना यादव के लोगों द्वारा कहा जा कि पिछे वाले जमीन जो जमीन मालिक के द्वारा खरिदा गया है जो जमीन के आगे बिहार सरकार के जमीन होने पर यह जमीन हमारा है यह बात कहते हुए बाई जबरन बुलडोजर के माध्यम से घर को तोड जा रहा जो मना करने पर यह सभी लोग महादलित परिवारों को जान से मारने की धमकी दिया है जो यह मामला को लेकर अंचल शाहकुण्ड, थाना सजौर,जिला पदाधिकारी एंव बिहार राज्य महादलित आयोग पटना को लिखित आवेदन देने पर सजौर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला को शांत करते न्यायालय के शरण में जाने की बात कही गई है| जो इस घटना को लेकर जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास ने भी अंचल अधिकारी शाहकुण्ड, सजौर थाना पुलिस को दुरभाष पर भी,जानकारी देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग किया है|

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.