भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के महिला अस्पताल गली में जर्जर दिवाल के कारण हो सकता है बड़ा हादसा, ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पुराना दिवाल है जो टुट कर गिर रहा है.
जो बिजली के पोल ने दिवाल को तामा है बारिशों में कभी भी यह दिवाल गिरने पर बड़ा हादसा होगा और आने-जाने वाले लोग डर डर कर आते जाते है यहां के वार्ड पार्षद, सभापति, विडिओ,सीओ , विधायक सहित अन्य पदाधिकारी को कहने पर कोई तरह कदम नहीं उठाया गया है अगर इस महिला अस्पताल का दिवाल जल्द ठीक नहीं करने पर बड़ा हादसा होगा जो घटना का कौन जिम्मेवार होगा.