सीवान में समृद्धि यात्रा के तहत विकास की बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री ने योजनाओं की समीक्षा कर दिए सख्त निर्देश

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के क्रम में सीवान जिले का दौरा कर विभिन्न विकासात्मक एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने न केवल योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया, बल्कि अधिकारियों को तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने सीवान जिले को कुल 202 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इनमें 157 करोड़ रुपये की 40 योजनाओं का शिलान्यास तथा 45 करोड़ रुपये की 31 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मेहदार के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट के माध्यम से कुल 71 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समय पर आम जनता तक पहुँचना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कृषि और स्वरोजगार को बढ़ावा

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया और लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र व सांकेतिक चेक प्रदान किए।

तेल प्रसंस्करण इकाई हेतु सूर्यांश एफपीओ को 9 लाख 90 हजार रुपये की स्वीकृति

फार्म मशीनरी बैंक के लिए मुकेश कुमार (ग्राम कवलागढ़, बड़हरिया) को 8 लाख रुपये का अनुदान

झोपड़ी मशरूम इकाई के लिए धर्मेंद्र राम को 89,750 रुपये का अनुदान

कृषि सखियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए बताया कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उन्हें 5,000 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। जिले के 11 प्रखंडों में कुल 23 कृषि सखियों को यह लाभ मिल रहा है।

सड़क, पुल और अधोसंरचना कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित सीवान–आंदर पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि सड़क निर्माण का कार्य लगभग 24 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य तेजी से जारी है।

इसके अतिरिक्त,

पचरुखी बाईपास (एनएच-531) से छपिया–टढ़ीघाट–गोपालपुर (एनएच-227) पथ के चौड़ीकरण

मोनिया बाबा महावीर झंडा मेला को बिहार राज्य मेला प्राधिकरण में शामिल करने

भंटापोखर–जीरादेई पथ के चौड़ीकरण

सीवान–सिसवन रोड (राज्य उच्च पथ संख्या-89)

सीवान रेलवे स्टेशन से पचरुखी रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी निर्माण

घाघरा नदी पर उच्चस्तरीय पुल और संपर्क पथ निर्माण

जैसी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

जल-जीवन-हरियाली अभियान को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने पंचमंदिरा पोखरा, सीवान में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया तथा मत्स्य बीज संचयन का कार्यारंभ भी किया।

कई वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री रहे मौजूद

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय सहित कई वरिष्ठ मंत्री, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सीवान जिले का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share This Article