News PR Live
आवाज जनता की

तस्करी के लिय ले जाए जा रहे एक दर्जन पशु धन गायों से भरा मिनी ट्रक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

- Sponsored -

- Sponsored -

मुंगेर में ग्रामीणों ने किया गौ तस्करी का। भंडा फोड़ तस्करी के ले जाए जा रहे पशु धन और गायों से भरे एक दर्जन मिनी ट्रक को सफियाबाद ओपी क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया के ग्रामीणों ने एनएच 80 पे पकड़ा । दरअसल आज 26 जनवरी के सुबह जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहा था तो वहीं पशु तस्कर कहीं बाहर से पशुओं से भरे एक दर्जा मिनी ट्रकों को तस्करी के लिय मुंगेर एनएच 80 होते हुए दूसरे जिला या राज्य जा था । की तभी डकरा सतखजुरिया स्थित सड़क किनारे चाय पीने के लिय ड्राइवर रुका । चाय दुकान पे खड़े ग्रामीणों ने ट्रकों से पशुओं के कहारने की आवाज सुनी । ग्रामीणों ने देखा तो पाया की सभी ट्रकों में गौ वंश को बांध के रखा और कई गायों की तो स्थिति भी काफी दयनीय हो गई थी । जिसे देख ग्रामीणों के द्वारा ड्राइवरों को पकड़ा जाने लगा तो ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़ फरार हो गए । जिसके बाद ग्रामीणों इस बात किस सूचना विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा दल और112 पे कॉल कर पुलिस को दे दी । वहीं मौके पर पहुंचे गौ रक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के प्राण नाथ भारत ने बताया की तस्करी की सूचना पे वे यहां पहुंच स्थानीय पुलिस दे दी गई है । पुलिस में गौ रक्षा में अपना सहयोग करने में जुट गई ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.