पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे बहुप्रतीक्षित डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण तेजी से चल रहा है, लेकिन एनआईटी के पास एक छोटा सा हिस्सा अभी अधूरा है। इसका कारण है वहां चल रहा पटना मेट्रो का काम। बताया जा रहा है कि इस अधूरे हिस्से को अब मेट्रो परियोजना के अंतर्गत ही बनाया जाएगा। इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम और मेट्रो प्रशासन के बीच बातचीत जारी है।फिलहाल गांधी मैदान से लेकर कृष्णा घाट तक डबल डेकर रोड का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और इसे जल्द ही आम जनता के लिए खोला जा सकता है।
हालांकि, इस खंड की सर्विस रोड का काम अभी बाकी है। अधिकारियों के अनुसार, नगर निगम और बुडको द्वारा नाला बनाने के लिए 35 मीटर तक गहरी खुदाई की गई, जिससे निर्माण कार्य में देरी हुई है। साथ ही, रात के समय मेट्रो का काम और भारी ट्रैफिक भी प्रगति को धीमा कर रहे हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले 10 दिनों में सर्विस रोड भी बनकर तैयार हो जाएगी।इस रोड के चालू होने के बाद गांधी मैदान से पटना सिटी की ओर आने-जाने वालों को जाम से काफी राहत मिलेगी।
लोग अब कृष्णा घाट होकर तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। हालांकि पीएमसीएच को इस रोड से फिलहाल सीधे तौर पर नहीं जोड़ा जा सका है। इसके लिए मल्टी लेवल पार्किंग और एक विशेष रैंप बनाने की योजना है, लेकिन मेट्रो परियोजना के चलते वहां निर्माण की अनुमति अभी नहीं मिली है।इस डबल डेकर रोड का ऊपरी हिस्सा गांधी मैदान से पटना विश्वविद्यालय की ओर जाने वालों के लिए होगा, वहीं विश्वविद्यालय से गांधी मैदान की ओर आने वालों को भी ऊपर के तल का ही उपयोग करना होगा।यह परियोजना पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव लाएगी और इसके पूरी तरह चालू होते ही राजधानी में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।